Please enable javascript.

Mamaearth IPO: स्नैपडील को मिला जैकपॉट, 6 साल में 38 लाख रुपये का निवेश 38 करोड़ रुपये हुआ

Edited by Dinesh Shrinet | The Economic Times Hindi | Updated: 31 Oct 2023, 6:08 pm

स्नैपडील के कॉ-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल ने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की औसत लागत मूल्य पर हिस्सेदारी हासिल की थी.

 
Mamaearth IPO
स्नैपडील के कॉ-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल ने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की औसत लागत मूल्य पर हिस्सेदारी हासिल की थी.
नई दिल्ली: मामाअर्थ चलाने वाली कंपनी होनासा कंज्यूमर के दो शुरुआती निवेशक अगले सप्ताह स्टॉक एक्सचेंजों पर 1,701 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिस्ट होने पर केवल 6 वर्षों में 9,993% तक का आश्चर्यजनक रिटर्न प्राप्त करने तैयार हैं.
स्नैपडील के कॉ-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल दोनों ने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की औसत लागत मूल्य पर हिस्सेदारी हासिल की थी. जो होनासा कंज्यूमर के आईपीओ प्राइस 324 रुपये से आकर्षक रिटर्न हासिल करेंगे.

बहल और बंसल आईपीओ से पहले अपने कुल 23,86,500 शेयरों में से 11,93,250 शेयर बेच रहे है. दोनों ने लगभग 38.30 लाख रुपये में 11.9 लाख शेयर खरीदे थे और अब आईपीओ में उन्हें 38.66 करोड़ रुपये में ऑफर फॉर सेल पर बेच रहे हैं.

प्रारंभिक निवेशकशेयर बिक्री की संख्याकोस्ट ओफ एक्विजिशन प्रति शेयरप्रॉफिट
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा13,93,20041.86674%
रोहित कुमार बंसल11,93,2503.219993%
कुणाल बहल11,93,2503.219993%
ऋषभ हर्ष मारीवाला57,00,1886.055255%
ओएफएस में आंशिक हिस्सेदारी बेचने वाले अन्य लोगों में प्रमोटर वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ की पति-पत्नी टीम, ऋषभ हर्ष मारीवाला, बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फायरसाइड वेंचर्स, सोफिना और स्टेलारिस शामिल हैं.

शिल्पा शेट्टी 13.9 लाख शेयर बेच रही हैं जो उन्होंने 2018 में सिर्फ 41.86 रुपये प्रति शेयर की औसत लागत मूल्य पर हासिल किए थे. एक्ट्रेस 674% का शानदार मुनाफा कमा रही हैं. मैरिको के संस्थापक हर्ष मारीवाला के बे���े ऋषभ हर्ष मारीवाला भी 6.05 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए करीब 57 लाख शेयर बेच रहे हैं. उनका रिटर्न 5,255% है.
324 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर, मामाअर्थ आईपीओ के बाद 10,425 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन होगी. 1,701.44 करोड़ रुपये के कुल आईपीओ साईज में से, ओएफएस का आकार 1,336.44 करोड़ रुपये और 365 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू है. आईपीओ के बाद प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 35.3% रह जाएगी.


Share Market और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़िए Business News वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर
Dinesh Shrinet के बारे में
Dinesh Shrinet
Dinesh Shrinet Editor
दिनेश श्रीनेत इकनॉमिक टाइम्स ऑनलाइन में हिंदी तथा भारतीय भाषाओं के प्रभारी हैं. प्रिंट तथा ऑनलाइन पत्रकारिता में करीब 24 वर्ष का अनुभव. अमर उजाला, दैनिक जागरण, वन इंडिया में कई नए डिजिटल तथा प्रिंट प्रोजेक्ट लांच किए. सिनेमा, कला, लोकप्रिय संस्कृति, विकास तथा पर्यावरण से जुड़े मुद्दों में रुचि व नियमित लेखन.Read More