Please enable javascript.

क्या आप महंगे फोन का इस्तेमाल करते हैं? जानिए मोबाइल बीमा आपके लिए क्यों है जरूरी

Edited by Rajeev Kumar | ET Online | Updated: 29 Jun 2024, 5:50 pm

मोबाइल बीमा एक तरह की बीमा पॉलिसी है जो खास तौर पर मोबाइल फ़ोन के लिए बनाई गई है. यह पॉलिसी फ़ोन के खोने या खराब होने जैसी स्थितियों के लिए कवरेज प्रदान करती है.

 
क्या आप महंगे फोन का इस्तेमाल करते हैं? जानिए मोबाइल बीमा आपके लिए क्यों है जरूरी
क्या आप महंगे फोन का इस्तेमाल करते हैं? जानिए मोबाइल बीमा आपके लिए क्यों है जरूरी
हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस की तरह अब मोबाइल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है. चूंकि मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है इसलिए इसका इंश्योरेंस होना भी जरूरी है. कहीं बात चीत करने के लिए, आफिस का काम करने के लिए या मनोरंजन के लिए भी हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में स्मार्टफ़ोन खोने या खराब होने की संभावना वाकई बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. हालांकि, अगर आपके पास मोबाइल इंश्योरेंस है तो आप इस स्थिति से जल्दी उबर सकते हैं.

क्या है मोबाइल इंश्योरेंस?



मोबाइल बीमा एक तरह की बीमा पॉलिसी है जो खास तौर पर मोबाइल फ़ोन के लिए बनाई गई है. यह पॉलिसी फ़ोन के खोने या खराब होने जैसी स्थितियों के लिए कवरेज प्रदान करती है. इसे सीधे आपके मोबाइल डिवाइस पर खरीदा जा सकता है. इससे आप संभावित नुकसान से काफी हद तक बच सकते हैं.

मोबाइल बीमा क्यों ज़रूरी है?



मोबाइल बीमा जरूरी नहीं हो सकता है, लेकिन यह आपके मोबाइल या स्मार्टफ़ोन के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकता है. यहाँ बताया गया है कि मोबाइल बीमा में निवेश करना एक स्मार्ट विकल्प क्यों हो सकता है?

-चोरी से सुरक्षा
-दुर्घटनावश टूट-फूट से सुरक्षा
-पानी से सुरक्षा
-महंगे रिपेयर वर्क में कॉस्ट कवर
-फोन के खो जाने पर सुरक्षा

Rajeev Kumar के बारे में
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar Consultant
राजीव कुमार को बिजनेस की खबरों की दुनिया में 5 साल का अनुभव है. राजीव की पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट की खबरों में गहरी रुचि है. वो कई मीडिया संस्थानों में बतौर फ्रीलांस कंट्रीब्यूटर काम कर चुके हैं.Read More