Please enable javascript.

एनपीएस में निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर, अब निवेश के दिन ही मिलेगी फंड सेटलमेंट की सुविधा

Authored by Shivam Shukla | ET Online | Updated: 30 Jun 2024, 3:43 pm

नेशनल पेंशन स्कीम का कोई भी सब्सक्राइबर सुबह 11 बजे से पहले निवेश करता है तो, वह निवेश उसी दिन सेटलमेंट के लिए मान्य होगा. जबकि सुबह 11 बजे के बाद का योगदान का निपटान अगले दिन होगा.

 
NPS
NPS में निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर, अब निवेश के दिन ही मिलेगी फंड सेटलमेंट की सुविधा
नई दिल्ली:नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है. पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने निवेशकों को सेम डे सेटलमेंट की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है. PFRDA ने ट्रस्टी बैंक (TB) द्वारा किसी भी सेटलमेंट डे पर प्राप्त NPS में निवेश के लिए समयसीमा को कम कर दिया है, अब इसे उसी दिन निवेश (T+0) के लिए माना जाएगा। पहले, समयसीमा T+ 1 थी.

1 जुलाई से नया नियम लागू


नए नियम के मुताबिक, नेशनल पेंशन स्कीम का कोई भी सब्सक्राइबर सुबह 11 बजे से पहले निवेश करता है तो, वह निवेश उसी दिन सेटलमेंट के लिए मान्य होगा. जबकि सुबह 11 बजे के बाद का योगदान का निपटान अगले दिन होगा.

PFRDA ने 26 जून को एक सर्कुलर जारी कर कहा, "प्रौद्योगिकी में प्रगति और TB तथा CRA के बीच एक मजबूत सिस्टम-स्तरीय इंटरफ़ेस के साथ, किसी भी निपटान दिवस पर TB द्वारा सुबह 11 बजे (T) तक प्राप्त योगदान को अब उसी दिन निवेश के लिए माना जाएगा. उसी दिन निवेश के लिए यह नई समय-सीमा 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी. TB द्वारा सुबह 11 बजे के बाद प्राप्त योगदान अगले दिन (T+1) निवेश किया जाएगा."


डी-रेमिट के लिए भी बढ़ाई गई समय सीमा


NPS के लिए बदला गया यह नियम सरकारी नोडल कार्यालयों, पीओपी, ईएनपीएस, डी-रेमिट, यूपीआई से प्राप्त सभी प्रकार के योगदानों पर लागू होगी. किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 9:30 बजे तक प्राप्त डी-रेमिट योगदान जो पहले से ही उसी दिन निवेश के लिए माना जाता है, उसे भी सुबह 11 बजे बढ़ा दिया गया है.

ये लोग कर सकते हैं निवेश


बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में देश के नागरिकों के लिए उपलब्ध एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है. एनपीएस पेंशन अकाउंट खोलकर आप अपनी आय से हर महीने कुछ राशि का निवेश कर सकते हैं, जो रिटायमेंट के बाद आपको बड़ी राशि के रूप में मिलेगा. इस पेंशन कार्यक्रम में 18 साल से 60 साल के बीच के लोग निवेश कर सकते हैं.

Shivam Shukla के बारे में
Shivam Shukla
Shivam Shukla Digital Content Producer
शिवम शुक्ला इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. डिजिटल जर्नलिज्म में करीब चार साल का अनुभव है. वे राजस्थान पत्रिका के डिजिटल विंग में नेशनल और यूपी डेस्क पर काम कर चुके हैं. शिवम उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. बिजनेस तथा इंडस्ट्री की खबरों के अलावा इनकी रुचि राजनीतिक खबरों में भी रहती है.Read More