Please enable javascript.

2000 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट, अभी भी 7,581 करोड़ के नोट दबाए बैठी है जनता

Authored by Shivam Shukla | ET Online | Updated: 1 Jul 2024, 5:58 pm

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा, "इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 97.87 प्रतिशत वापस आ चुके हैं.

 
2000 note
2000 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट, अभी भी 7,581 करोड़ के नोट दबाए बैठी है जनता
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर अपडेट जारी किया है. सोमवार को आरबीआई ने बताया कि अभी लोगों के पास 7,581 करोड़ रुपये नोट मौजूद हैं, जबकि 97.87 फीसदी नोटों को बैंकिंग सिस्टम में वापस किया जा चुका है. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने बीते साल 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था.

RBI के निर्गम कार्यालयों में बदल सकते हैं नोट


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा, "इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 97.87 प्रतिशत वापस आ चुके हैं."2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध थी. 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.

पोस्ट ऑफिस के जरिए भी मिल रही नोट बदलने की सुविधा


9 अक्टूबर, 2023 से भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.इसके अलावा कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए 2000 रुपये के बैंक नोट किसी भी RBI निर्गम कार्यालय में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकता है.

नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे नोट


बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने ब्लैकमनी को उजागर करने के लिए और देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 8 मई, 2016 को रात आठ बजे 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. इसके बाद मौद्रिक प्राधिकरण ने जल्दबाजी में दो हजार रुपये के नोट जारी किए थे. सोमवार को जारी आरबीआई के बयान के मुताबिक अभी भी मार्केट में 2.13 फीसदी 2000 के नोट घूम रहे हैं.

ये हैं आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालय


19 RBI कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

Shivam Shukla के बारे में
Shivam Shukla
Shivam Shukla Digital Content Producer
शिवम शुक्ला इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. डिजिटल जर्नलिज्म में करीब चार साल का अनुभव है. वे राजस्थान पत्रिका के डिजिटल विंग में नेशनल और यूपी डेस्क पर काम कर चुके हैं. शिवम उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. बिजनेस तथा इंडस्ट्री की खबरों के अलावा इनकी रुचि राजनीतिक खबरों में भी रहती है.Read More