Please enable javascript.

बैंक कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में की गई इतने फीसदी की बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल

Authored by Shivam Shukla | ET Online | Updated: 11 Jun 2024, 3:53 pm

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने कहा कि मई, जून, जुलाई 2024 के लिए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ता उनके वेतन का 15.97 फीसदी होगा.

 
DA Hiked
बैंक कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में की गई इतने फीसदी की बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: मंगलवार को बैंक कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज आई है. दरअसल, बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने कहा कि मई, जून, जुलाई 2024 के लिए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ता उनके वेतन का 15.97 फीसदी होगा. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने अपने एक सर्कुलर में कहा कि दिनांक 08.03.2024 के 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड 13 और 08.03.2024 के संयुक्त नोट के खंड 2 (i) के अनुसार, मई, जून और जुलाई 2024 के महीनों के लिए वर्कर और अधिकारी कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर 'वेतन' का 15.97% होगी. (सीपीआई 2016 के 123.03 अंकों पर हर दूसरे दशमलव स्थान में परिवर्तन के लिए 'वेतन' पर डीए में 0.01% परिवर्तन)।"

इस वजह से बढ़ाया गया महंगाई भत्ता


इंडस्ट्रीयल वर्कर्स के लिए मार्च 2024 के आखिरी तक ऑल इंडिया एवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के जनवरी 2024 में 138.9, फरवरी 2024 में 139.2 और मार्च 2024 में 138.9 रहा. औसत सीपीआई 139 है और यह प्वाइंट्स नंबर के आधार पर 123.03 से 15.97 अधिक है. इस वजह से मई, जून और जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ते में 0.24 अंकों की बढ़ोतरी की गई है."

6 महीने में होती है बढ़ोतरी


बता दें कि 8 मार्च 2024 को अधिकारियों के वेतन संशोधन पर 9वें संयुक्त नोट में बताया कहा गया कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधार 2016=100 के तिमाही औसत में 123.03 अंकों से अधिक की वृद्धि या गिरावट के लिए छमाही आधार पर किया जाएगा. इस फार्मुले के आधार पर बैंक कर्मचारियों की पेंशन पर महंगाई भत्ते और औद्योगिक मजदूरों का भुगतान किया जाएगा.

नए पे स्केल का प्रस्ताव


इंडियन बैंक एसोसिएशन ज्वाइंट नोट में आगे कहा गया कि 8088 अंकों के अनुरूप डीए और अतिरिक्त भत्ते को मिलाकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों कर्मचारियों के लिए एक नए पे स्केल बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. संयुक्त नोट के अनुसार, "3.22% के लागू भार के साथ, महंगाई भत्ते के 30.38% पर मर्जर के बाद बेसिक सैलरी पर प्रभावी लोड 4.20 फीसदी है."

दो दिन छुट्टी पर अपडेट


मालूम हो कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में दो दिन अवकाश की मांग कर रहे हैं. मार्च 2024 में संयुक्त नोट में कहा गया कि जब तक इस संबंध में कोई सरकारी नॉटिफिकेशन नहीं किया जाता तब तक महीने के सभी शनिवार को अवकाश के रूप में मान्यता है. कार्य घंटों में बदलाव सरकार की ओर से जारी नॉटिफिकेशन के बाद प्रभावी होंगे. दरअसल, भारतीय बै���क संघ (IBA) और बैंक यूनियनों ने इस प्रस्ताव पर सहमति बना ली है, लेकिन सरकार की ओर से मंजूरी लंबित है.

Personal Finance और इनकम टैक्स पर अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट प्राप्त करें, Business News वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर जाएं
Shivam Shukla के बारे में
Shivam Shukla
Shivam Shukla Digital Content Producer
शिवम शुक्ला इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं. डिजिटल जर्नलिज्म में करीब चार साल का अनुभव है. वे राजस्थान पत्रिका के डिजिटल विंग में नेशनल और यूपी डेस्क पर काम कर चुके हैं. शिवम उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. बिजनेस तथा इंडस्ट्री की खबरों के अलावा इनकी रुचि राजनीतिक खबरों में भी रहती है.Read More