Please enable javascript.

छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का ऐलान, क्या ब्याज दरों में हुआ है बदलाव?

Edited by Rajeev Kumar | ET Online | Updated: 17 Jun 2024, 5:30 pm

आइये जानते हैं रिकरिंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि स्कीम्स के रेट्स क्या बदलाव हुआ है और क्या है इनकी न्यूनतम निवेश राशि.

 
छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का ऐलान, क्या ब्याज दरों में हुआ है बदलाव?
छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का ऐलान, क्या ब्याज दरों में हुआ है बदलाव?
इकोनॉमिक टाइम्स के एक लेख के अनुसार सरकार ने 2024 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आइये जानते हैं रिकरिंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि स्कीम्स के रेट्स क्या बदलाव हुआ है और क्या है इनकी न्यूनतम निवेश राशि.


रिकरिंग डिपॉजिट्स



भारत सरकार राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD) को नियंत्रित करती है. यह एक बचत खाता है जो मुख्य रूप से छोटे निवेशकों के लिए है ताकि उन्हें विभिन्न उपयोगों के लिए पैसे बचाने में मदद मिल सके. इस खाते में न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये है. ये उनलोगों के लिए बेहतरीन स्कीम है जो बिना रिस्क लिए बचत करना चाहते हैं.

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट



राष्ट्रीय बचत समय जमा योजना के तहत चार खाते उपलब्ध हैं. इसमें से प्रत्येक की मैच्योरिटी डेट अलग-अलग है, जो एक, दो, तीन और पाँच साल हैं. इस खाते में हर समय न्यूनतम 1,000 रुपये की राशि रखनी होती है. पांच साल के खातों में किए गए निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर कटौती के लिए योग्य हैं.

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना



इसमें न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये है. इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत जमा राशि में कटौती की जा सकती है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)


किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए सभी एससीएसएस खातों में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये और 1000 के गुणकों में होगी, जो अधिकतम 30 लाख रुपये तक होगी. अगर सभी एससीएसएस खातों में कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक है, तो ब्याज कर योग्य है और निर्धारित दर पर टीडीएस कुल भुगतान किए गए ब्याज से काटा जाएगा.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)



जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि 100 रुपये के गुणकों में 1000 रुपये है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत जमा राशि पर कटौती की जा सकती है. जमा की तिथि से पाँच वर्ष पूरे होने पर जमा परिपक्व हो जाएगा.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र


इसे कोई महिला अपने लिए या नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है. सरकार महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर प्रति वर्ष 7.5% ब्याज देती है.

Rajeev Kumar के बारे में
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar Consultant
राजीव कुमार को बिजनेस की खबरों की दुनिया में 5 साल का अनुभव है. राजीव की पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट की खबरों में गहरी रुचि है. वो कई मीडिया संस्थानों में बतौर फ्रीलांस कंट्रीब्यूटर काम कर चुके हैं.Read More