सामग्री पर जाएँ

शिमुक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सिमुक (30 ई0पू0 - 7 ई0पू0) सातवाहन वंश का संस्थापक सम्राट राष्ट्रपाल के पुत्र थे तथा उसने 30 ई0पू0 से लेकर 7 ई0पू0 तक लगभग 23 वर्षों तक शासन किया। यद्यपि उसके विषय में हमें अधिक जानकारी नही मिलती तथापि पुराणों से हमें यह ज्ञात होता है कि नंदवंश के सम्राट महापद्मनंद के चुतर्थ पुत्र सम्राट राष्ट्रपाल ने ही आगे जाकर सातवाहन वंश की नीव रखी । तथा उसके बाद उनके पुत्र सुमिक ने राज किया पुराणों में उसे सिमेक के अतिरिक्त शिशुक, सिन्धुक तथा शिप्रक समनंद आदि नामों से भी पुकारा गया है। जैन अनुश्रुतियों के अनुसार सिमुक ने अपने शासन काल में जैन तथा बौद्ध मन्दिरों का निर्माण करवाया, परन्तु अपने शासन काल के अन्तकाल में वह पथभ्रष्ट तथा क्रुर हो गया जिस कारणवश उसे पदच्युत कर उसकी हत्या कर दी।