सामग्री पर जाएँ

बकर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बकर ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] गाय या बैल [को॰] । यौ॰— बकर ईद = मुसलमानों का एक त्योहार जिसे बकरीद कहते है ।

बकर ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] समस्त शब्दों में बकरा का रूप । जैसे, बकरकसाई, बकरकसाव ।

बकर बकर वि॰ [अनुघ्व॰] आश्चचर्यचकित । उ॰— ऐसे अवसरों पर पडिताइन गम खा जातीं, बकर बकर ताकती रह जातीं अपने पतिपरमेश्वर की और ।—नई॰, पृ॰ ५ ।