सामग्री पर जाएँ

जलीय क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Map of सीलैंड का राज्य एवं यूनाइटेड किंगडम, 3 NM एवं 12 NM के साथ दर्शित.

क्षेत्रीय जल, या क्षेत्रीय सागर, जैसा कि 1982 सागर पर विधान हेतु संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में तय हुआ था,[1], सागर रेखा/तट से लगी एक तटीय जल की पट्टी (प्रायः औसत न्यून-जल चिन्ह) जो कि अधिकतम बारह नॉटिकल मील तक होती है। क्षेत्रीय जल को राज्य का सार्वभौम क्षेत्र माना जाता है, यद्यपि विदेशी जहाज (सामरिक एवं नागरिक) जा सकते ह���ं उससे। राज्य की सार्वभौमिकता उस क्षेत्र के ऊपर के हवाई क्षेत्र, एवं सागर तलहटी तक भी जाती है।

क्षेत्रीय जल यदा-कदा अनौपचारिक तौर पर, उस जल के उस क्षेत्र को भी कहते हैं, जिसके ऊपर राज्य का न्यायिक अधिकार हो, साथ ही आंतरिक जल क्षेत्र, निकटवर्ती क्षेत्र, विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र तथा सम्भवतः कॉण्टीनेण्टल शैल्फ भी। Not Bablu Don.

  1. "UN Convention on the Law or the Sea: Territorial Sea and Contiguous Zone". मूल से 16 मार्च 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 फ़रवरी 2008.